दोस्तों आज हम सभी फीस माफी के लिए अपने स्कूल या कॉलेज के प्रधानाचार्य के पास शुल्क माफी हेतु प्रार्थना पत्र आवेदन पत्र लिखना सीखेंगे।
फीस हमें अपने स्कूूल या कालेजों में देने पड़ते है, परन्तु कई ऐसे छात्र होते है जो निर्धन होते है और उनकी पारिवारिक स्थिति ठीक नहीं होती है इसलिए वे फीस देने में असमर्थ होते है। ऐसे अवस्था में छात्र को फीस की माफी मांगनी पड़ती है या तो फिर पढ़ाई छोड़नी पड़ती है।
स्कूल, काॅलेजों में फीस माफी के लिए आवेदन पत्र
$ads={1}
सेवा में,प्रधानाध्यापक महोदय/महोदया
उच्च विद्यालय हरली, बड़कागाँव
विषय- फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र
श्रीमान या श्रीमती,
आपसे मेरा सविनय निवेदन यह है कि मैं दसवीं कक्षा का छात्र हूँ। मै एक निर्धन परिवार से संबंध रखता हूँ, मेरे पिताजी किसान हैं वे किसी तरह परिवार का भरण पोषण कर पाते हैं, इसीलिए मेरी पढ़ाई का खर्च देने में असमर्थ हैं, अतः मैं आपसे प्रार्थना करता हूँ कि आप मेरा विद्यालय शुल्क माफ करने की कृपा करें जिससे मैं अपनी पढ़ाई जारी रख सकूं। मैं आपको पूर्ण विश्वास दिलाता हँ, कि अपने आचरण और पठन-पाठन में आपको किसी शिकायत का मौका नहीं दूंगा।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम- हेमंत कुमार
कक्षा- दसवीं कक्षा
Hii ME AAYEN OR MUJHE YE APPLICATION BAHUT ACHHI LAGI
ReplyDeletethanks for comment.
Delete