पर्यावरण प्रदूषण और समाधान पर निबंध- Paryavaran pradushan par nibandh hindi main

पर्यावरण प्रदुषण आज का गंभीर समस्या है आज पर्यावरण इतबा प्रदूषित हो चूका है कि स्वच्छ हवा हमें नहीं मिलती आप इस पोस्ट में Pradushan Samshya Aur Samadhan Per Nibandh In Hindi में पढ़ेंगे

पर्यावरण प्रदूषण पर निबंध

परिचय- 

प्रदूषण का अर्थ प्रदूषण का अर्थ है- प्राकृतिक संतुलन में दोष पैदा होना। वातावरण में प्रदूषण मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं- जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण

$ads={1}

वायु प्रदूषण-

महानगरों में प्रदूषण अधिक फैला हुआ है वहां चौबीसों घंटे कल कारखाने का धुआं, मोटर गाड़ियों काला धुँआ इस तरह फैल गया है कि साँस लेना मनुष्य के लिए मुश्किल हो गया है यह समस्या वहां अधिक होती है जहां सघन आबादी और वृक्षों का अभाव होता है

nibandh fastduniya

जल प्रदूषण-

कल कारखानों द्वारा दूषित जल को नदियों में डालने से भयंकर जल प्रदूषण होता रहता है कारखानों का दूषित जल नदी-नालों में घुस कर मिल जाता है, जिससे अनेक बीमारियां के पैदा होती है

ध्वनि प्रदूषण- 

मनुष्य को रहने के लिए शांत वातावरण चाहिए परंतु आजकल कल-कारखानों का शोर, यातायात का शोर, मोटर गाड़ियों का शोर,  मनुष्य में तनाव को जन्म दिया है तथा मनुष्य में बहरेपैन को जनम दिया है

प्रदूषण के दुष्परिणाम- 

प्रदूषण से मनुष्य विभिन्न प्रकार के रोगों से जूझ रहा है। आज प्रदूषण से मानव का जीवन खतरे में आ गया है खुली हवा में सांस लेने तक को मनुष्य तरस गया है। गंदे जल के कारण कई बीमारियां फसलों में चली जाती है जो मनुष्य के शरीर में पहुंचकर घातक बीमारियां पैदा करती है
पर्यावरण प्रदूषण के कारण समय पर वर्षा नहीं आती है और न ही समय पर सर्दी-गर्मी का चक्र ठीक से चलता है सूखा, बाढ़, ओला आदि परेशनियाँ प्रदुषण के कारण है
$ads={2}

प्रदूषण के कारण- 

प्रदूषण का कारण आजकल के बढ़ने वाले कल कारखाने, वैज्ञानिक संसाधनों का अधिकाधिक प्रयोग, फ्रिज, कूलर आदि दोषी हैं वृक्षों का अंधाधुंध कटाई, बढ़ती हुई आबादी आदि प्रदूषण की वृद्धि के कारक है

प्रदूषण का निवारण-

विभिन्न प्रकार के प्रदूषण से बचने के लिए चाहिए कि अधिकाधिक वृक्ष लगाए है कल-कारखानों को आबादी से दूर रखना चाहिए और उन से निकले हुए प्रदूषण को नष्ट करने के लिए उचित उपाय किए जाने चाहिए तथा हमें सबसे बड़ी चीज ध्यान रखनी चाहिए कि हमारे बढ़ती हुई जनसंख्या पर नियंत्रण लगाया जाए ताकि बन रही वस्तुओं का कम से कम उपयोग हो और आने वाले कल के लिए बचा रहे

Chandradeep Kumar

My Name is Chandradeep Kumar. I am founder of this blog.

Please Post Positive Comments & Advice
We all comments reviewed then publish

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post