आज का युग कंप्यूटर का है कंप्यूटर का महत्वपूर्ण योगदान है कंप्यूटर डाटा शेयर करने के लिए कई प्रकार के यंत्रों का प्रयोग करता है जिसमें से एक सीडी है आज हम आपको इस पोस्ट में सीडी का फुल फॉर्म बता दे जा रहे हैं
CD का फुल फॉर्म
CD- Compact DiscCD का परिचय
CD मे केवल बहुत कम स्पेस होता है। CD कंप्यूटर द्वारा दिया गया डाटा को सेव करके रखता है। सीडी एक सुरक्षित डाटा स्टोरेज माना जाता है। CD में डाटा को प्रायः एक बार लिखा जाता है। यह एक Read Only Memory है।CD का प्रयोग
- CD का प्रयोग टेलीफोन Directory, समय सारणी को देखने के लिए किया जाता है।
- CD का प्रयोग ऐसी जगहों पर ज्यादा उपयोग किया जाता है जहाँ एक ही डाटा को बार बार देखना पड़ता है।
CD की हानि
- CD की Storage क्षमता बहुत कम होता है।
- इसमें डाटा को एक बार ही लिखा/डाला जाता है।
- यह Rewritable नहीं होता है।
Post a Comment
Please Post Positive Comments & Advice