आज इंटरनेट का जमाना है सभी लोग लगभग इंटरनेट से जुड़े हैं इंटरनेट से किसी को मेल भेजने के लिए e-mail का प्रयोग किया जाता है परंतु शायद आप यह नहीं जानता होगा कि E-MAIL ka full form क्या होता है पर तो आज आप इस पोस्ट में ईमेल का फुल फॉर्म जानेंगे तथा इसके अतिरिक्त अन्य सवालों के जवाब भी जानेंगे।
ई-मेल का फुल फॉर्म
E-MAIL- Electronic Mailई-मेल का परिचय
यह एक ऐसा संदेश भेजना का तरीका है जिससे आप किसी व्यक्ति को Text Photo, Video और अनेक तरह के फाइल भेजे जाते है। यह संदेश सुरक्षित तरीके से संदेश प्राप्तक के पास पहुँचता है। E-MAIL भेजने के लिए आपको इन्टरनेट की आवश्यकता महत्वपूर्ण है।
E-MAIL कहाँ से बनाएँ
E-MAIL आप G mail, Yahoo mail, hotmail, rediffmail से आप फ्री में ईमेल बना सकते है।
यदि आप अपना पसंद का ईमेल बनाना चाहते हैं तो आपको पैसे देने पड़ेगे।
E-MAIL के लाभ
- यह सुरक्षित तरीके से उस व्यक्ति के पास पहुँचता है।
- यह एक फ्री सुविधा है।
- इसमें भेजा जाने वाला संदेश ENCRYPT होता है जिसे कोई हैकर या कोई दूसरा व्यक्ति पढ़ नहीं सकता है।
E-MAIL के हानि
- E-MAIL भेजने के लिए आपको इन्टरनेट की आवश्यकता होती है जो आम आदमी के लिए मुश्किल है।
- E-MAIL के लिए बहुत बड़े बड़े SERVER स्थापित करने पड़ते है।
- ई-मेल सभी को भेजना नहीं आता है।
इस पोस्ट से जुड़ी आपका कोई सुझाव हो तो आप हमें कमेंट जरूर करें।
इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।
Post a Comment
Please Post Positive Comments & Advice