गुगल ड्राइव क्या है?
Google Drive जिसमें आप अपनी फाइलों को रख सकते हैं या सरवर पर रखे जाते हैं और इन फाइलों को आप इंटरनेट के द्वारा एक्सेस कर सकते हैं गूगल ड्राइव गूगल का एक प्रोडक्ट है और इस प्रोडक्ट में आपको 15 जीबी तक की फाइल फ्री में रखने की इजाजत दी जाती है उसके बाद आपको कुछ पैसे गूगल को देने पड़ेंगे ताकि आप की स्टोरेज बढ़ा दी जा सके।
Image Copyright Wikipedia |
Google Drive पर अपलोड की जाने वाली फाइलों के प्रकार
गूगल ड्राइव पर बहुत प्रकार की फाइलों को अपलोड किया जा सकता है जैसे वीडियो, ऑडियो, फोटोस, सीएसवी फाइल्स और भी बहुत प्रकार के फाइल के फॉर्मेट अपलोड किए जा सकते हैं यह फ्री और paid दोनों है।
गूगल ड्राइव पर अकाउंट कैसे बनाएं
गूगल ड्राइव पर अकाउंट बनाने के लिए आपके पास एक जीमेल अकाउंट होना चाहिए। यदि आपके पास एक जीमेल अकाउंट है, तो गूगल ड्राइव अकाउंट गूगल आपको फ्री वे प्रोवाइड करवाता है।
Google drive ka Advantage(गूगल ड्राइव का लाभ)
- यह ड्राइव सुरक्षित माना जाता है।
- यह गुगल का प्रोडक्ट है इसलिए इसमें हैकिंग का खतरा कम रहता है।
- यह Ads फ्री है।
- इसका एक्सेस करना भी आसान है।
Google drive ka Disadvantage(गूगल ड्राइव का हानि)
- गुगल ड्राइव की डाउनलोडिग स्पीड अच्छी नहीं है।
- गुगल ड्राइव की अपलोडिग स्पीड भी अच्छी नहीं है।
- इसमें 15 GB से अधिक की फाइल अपलोड फ्री में नहीं कर सकते है।
Google Drive Ka Alternative गुगल ड्राइव के अतिरिक्त ड्राइव
Google Drive के alternative drive भी है जो आपको फ्री में कुछ GB तक के फाइलो को रखने देती है।
Conclusion(निष्कर्ष)
यदि आप अपना डाटा इंटरनेट पर सेव रखना चाहता है तब ही इन ड्राइव का उपयोग करे।
इंटरनेट मे और भी कई तरह के फ्री ड्राइव है जो इस पोस्ट में नहीं बताया गया है परंतु यदि जानते हैं तो आप उसका भी प्रयोग कर सकते है।