आपने SMS और MMS का नाम तो सुना ही होगा परंतु आप शायद यह नहीं जानते होंगे कि SMS और MMS क्या है? कोई बात नहीं आज हम SMS और MMS के बारे में ही जानेंगे। आज आप इस पोस्ट में SMS और MMS में क्या अंतर है उसके बारे में जानेंगे।
SMS और MMS में अंतर-
SMS-
- SMS एक ऐसा जरिया है जिससे आप केवल टेक्स्ट में किसी को मैसेज Send कर सकते हैं।
- SMS किसी भी सिम और किसी भी मोबाइल से भेजा जा सकता है।
MMS-
- MMS से आप वीडियो ऑडियो इमेज टेक्स्ट आदि सेंड कर सकते हैं।
- MMS 3G या 2G फोन तथा मल्टीमीडिया फोन से ही भेजा जा सकता है और मल्टीमीडिया फोन में ही पढ़ा जा सकता है।
इस पोस्ट से जुड़ी आपका कोई सुझाव हो तो आप हमें कमेंट जरूर करें।
इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।