आपने कई बार रात को आकाश में तारे टिमटिमाते हुए देखा ही होगा क्या आप जानते हैं कि तारे क्यों टिमटिमाते हैं अगर नहीं तो आप इस पोस्ट में यह जानेंगे कि तारे क्यों टिमटिमाते हैं?
Copyright Image Flickr |
तारे क्यों टिमटिमाते हैं?
तारे हमें इसलिए टिमटिमाते हुए दिखाई देते हैं क्योंकि वे हमारी पृथ्वी से बहुत दूर है और हमारी पृथ्वी के चारों ओर वायुमंडल की अनेक परते हैं जो तारे से निकलने वाली प्रकाश को अपवर्तित तथा परावर्तित करती है जिससे तारों का प्रकाश हमारी पृथ्वी तथा हमारी आंखों तक पहुंचते पहुंचते उनका प्रकाश कम और ज्यादा हमारी आंखों पर पड़ता है और हमें यह प्रतीत होता है कि तारे टिमटिमा रहे हैं परंतु ऐसा नहीं होता हैं तारे एक जगह पर स्थिर होते हैं और हमेशा एक समान प्रकाशित होते है।
खराब अंडा पानी में क्यों तैरता है?
अंडा के खराब हो जाने पर उसका घनत्व कम हो जाता है, जिससे खराब अंडा पानी पर तैरने लगता है।
पीतल तथा तांबे के बर्तनों में दही अथवा खट्टे पदार्थ क्यों नहीं रखना चाहिए?
पीतल के तांबे के बर्तनों में खट्टे पदार्थ इसलिए नहीं रखना चाहिए क्योंकि पीतल और तांबा क्षारक होते हैं और खट्टे पदार्थ अम्ल होते है। जब अम्ल और क्षारक एक साथ मिलते है तो ये अभिक्रिया करने लगते है। जिससे विषैला यौगिक बनने लगता है जो हमारे शरीर के लिए हानिकारक होता है।