फ्युज एक सुरक्षा युक्ति है। HRC fuse एक सुरक्षा युक्ति ही है। हम इस पोस्ट में HRC FULL FORM जानेगे।
HRC FULL FORM
HRC- High Rupturing Capacity FuseHRC क्या है?
यह फ्युज कार्टिज फ्यूज की भांति वायु-रूद्ध काॅच अथवा पोर्सलेन की ट्यूब में स्थापित होता है। तार के चारों ओर अचालक चुर्ण भरा होता है। इस फ्यूज की विशेषता यह है कि यह निर्धारित विद्युत धारा मान से लगभग दोगुनी विद्युत धारा भी कुछ क्षणों तक सहन कर सकता है, परंतु विद्युत लाइन में उत्पन्न हुए दोष के तीन चार क्षण में दूर ना होने पर फ्युज उड़ जाता है यह फ्यूज 30 एंपियर से 1000 एंपियर विद्युत धारा तक के बनाए जाते हैं।