मिश्रण यौगिक की तरह है जो दो या दो से अधिक पदार्थ या तत्व से मिलकर बनता है
मिश्रण क्या है? Mishran Kya Hai
वह पदार्थ जो दो या दो से अधिक तत्व या यौगिक उनके मिलने से बनता है मिश्रण कहलाता है।
जैसे- हवा
हवा एक मिश्रण है इसमें कई गैस मिले हुए है जैसे ऑक्सीजन, नाइट्रोजन, हैड्रोजन आदि
READ ALSO-
महत्वपूर्ण प्रश्न
1.समांगी मिश्रण क्या है?
निश्चित अनुपात में तत्वों या यौगिकों को मिलाने से समांग मिश्रण का निर्माण होता है। इसके प्रत्येक भाग में गुण धर्म एक समान होते हैं।
2.विषमांगी मिश्रण क्या है?
अनिश्चित अनुपात में तत्वों या यौगिकों को मिलाने से विषमांगी मिश्रण का निर्माण होता है।