सुग्रीव महाबली बालि का भाई था। बाली अत्यंत शक्तिशाली योद्धा था और बालि किष्किंधा का राजा था। बालि की पास अत्यंत बल था, वह रावण को हराने में भी सक्षम था इसी कारणवश रावण ने बालि को अपना मित्र बना लिया।
सुग्रीव कौन था?
रामायण के अनुसार सुग्रीव बालि का छोटा भाई था, तथा बाद में राम के साथ मित्रता कर राम रावण युद्ध में भाग लिया। सुग्रीव बालि की मृत्यु के बाद किष्किन्धा का राजा बना।