आपने कई बार देखा होगा कि किसी भवन या किसी टावर के उपर एक एन्टिना होता है, पर शायद आपको पता न हो कि वह एन्टिना क्या है और वह क्या कार्य करता है? चलिए इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताने का प्रयास करते हैं।
भूसंम्पर्क तार किसे कहते हैं?
भूसंम्पर्क तार सुरक्षा का साधन है। उच्चे भवनों या टावर में लगाया गया एन्टिना विद्युत झटके से बचाता है एन्टिना से एक तार भूमि तक जाती है जिसे भूसंम्पर्क तार कहते हैं। भू-संपर्क तार जमीन के नीचे गहराई तक जाता है तथा धातु के प्लेट के साथ जुड़ा होता है।
यह तार हमें विद्युत सप्लाई से होने वाले नुकसान से बचाती हैचाहे बह विद्युत मानव निर्मित हो या फिर प्राकृतिक विद्युत अर्थात् बज्र। विद्युत के उपकरणों को भूसंम्पर्क तार द्वारा संपर्क किया जाता है ताकि प्रतिरोध शून्य हो जाए और उपकरण से लीकेज धारा हमारे शरीर से न गुजरे और इस तरह हम गंभीर झटके से बच जाते हैं।
भुसंम्पर्क तार का प्रयोग क्यों किया जाता है?
- भूसंम्पर्क तार का प्रयोग विद्युत के गंभीर झटके से बचने के लिए किया जाता है।
- इसका प्रयोग बादल के कड़कने से उत्पन्न बिजली यानि बज्र से बचाती है।
Very very Thanks for this knowledge
ReplyDeleteThanks
Delete