भारत के प्रमुख धर्मों में से बौद्ध धर्म एक है भारत में अनेक धर्म के मानने वाले लोग रहते हैं इनमें से एक धर्म है बौद्ध धर्म। क्या आप जानते हैं कि बौद्ध धर्म का संस्थापक कौन थे?
बौद्ध धर्म का स्थापना किसने की?
बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुध थे इन्हें एशिया का ज्योतिपुंज कहा जाता है
गौतम बुद्ध कौन थे?
गौतम बुध का जन्म 563 ई0 पूर्व में कपिलवस्तु के लुंबिनी नामक स्थान पर हुआ था गौतम बुध के बचपन का नाम सिद्धार्थ था इनकी माता का नाम माया देवी था परंतु गौतम बुद्ध के जन्म के बाद सातवें दिन ही उनकी माता की मृत्यु हो गई और इनकी लालन-पालन उनकी सौतेली मां प्रजापति गौतमी ने किया था। गौतम बुध्द का विवाह 16 वर्ष की अवस्था में यशोधरा के साथ हुआ गौतम बुद्ध के पुत्र का नाम राहुल था।