आजकल इन्टरनेट पर बहुत बार यह सर्च किया जा रहा है कि अन्ध भक्त किसे कहते हैं? चलिए हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताते है कि अन्धभक्त किसे कहते हैं? वैसे तो अन्धभक्त की चर्चा हमारे धर्म ग्रंथों में भी की गई है।
अन्ध भक्त किसे कहा जाता हैं?
अन्धभक्त उस व्यक्ति को कहा जाता है जो किसी धर्म या गुरू को बिना जाने समझे उसकी भक्ति करे तथा उसकी हर बात को सही माने तथा उसकी बताए गए रास्तों पर चले। अन्ध भक्त व्यक्तियों को सोचने समझने की शक्ति बहुत कम होती है।
भक्ति कितने प्रकार की होती है?
भक्ति अनेक प्रकार की होती है जैसे- मातृ भक्ति, पितृ भक्ति, राष्ट्र भक्ति ईश्वर भक्ति और भी अनेक तरह की भक्ति होती है।