यह एक ऐसा सवाल है जिसका उत्तर धरती पर किसी को नहीं पता। इसलिए इस रहस्य को जानने के लिए हमारी उत्सुकता और भी अधिक हो जाती है।
मरने के बाद क्या होता है?
मरने के बाद क्या होता है इसका जवाब किसी के पास नहीं है परन्तु धर्म ग्रंथों में अपनी अपनी कथाएं लिखी है। हिन्दू धर्म के अनुसार व्यक्ति को मृत्यु के बाद व्यक्ति की आत्मा को यम के दूत अपने पास में बाँध लेते है और 12 दिनों तक धरती लोक में रखते हैं जब तक उसके रिश्तेदार नियमानुसार दाह संस्कार किया जाता है इसके बाद यम दूत आत्मा को अपने साथ ले जाते है। पापी व्यक्ति को यमलोक के मार्ग में बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और पुण्य आत्मा को सहजता से यमलोक ले जाया जाता है। यमलोक में यमराज उसके कर्म की हिसाब किताब देखते हैं और उसी के अनुसार उन्हें सजा मिलती है।