RCT के बारे में यदि आप जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरे पढ़े। RCT दंत चिकित्सा का महत्वपूर्ण भाग है।
RCT FULL FORM
ROOT CANEL TREATMENT
RCT क्या है? (RCT Meaning In Hindi)
RCT एक दंत चिकित्सा का भाग है जब आपको दाँतों में सड़ने की वजह से दर्द हो तो शायद आपको RCT करवाने की जरूरत हो सकती है। RCT करने से आपके दाँतों को बचा लिया जाता है और आपको दर्द से भी छुटकारा मिल जाता है।
RCT में दर्द कितना होता है?
RCT में दर्द नहीं होता है क्योंकि आपके दाँत को सुन्न कर दिया जाता है फिर भी कभी कभी दाँतों में थोड़ा दर्द होता है।
जब मैंने RCT करवाया था?
मैंने भी RCT करवाया है जब मैंने RCT कराया था तब मुझे दर्द बहुत कम हुआ था।
RCT करवाने में कितना खर्च होता है?
जब मैंने RCT कराया था तब मुझे 2500 एक दाँत का पड़ा था। पर आपको आपके क्षेत्र के अनुसार कम या ज्यादा हो सकता है।
RCT के बाद कैप लगाए या नही?
RCT के बाद कैप अवश्य लगवाएं क्योंकि RCT के बाद आपके दाँत कमजोर हो जाते है अर्थात मर जाते है कैप RCT किए हुए दाँतों की सुरक्षा करता है।