सर्वनाम किसे कहते हैं? Sarvanam kise kahate hain

सर्वनाम किसे कहते हैं?

वैसे शब्द जो किसी संज्ञा के बदले में प्रयोग किए जाते हैं सर्वनाम कहलाते हैं जैसे वह, यह आदि। सर्व शब्द का शाब्दिक अर्थ है- सब और नाम का अर्थ है किसी का भी नाम

सर्वनाम के कितने भेद होते है?

सर्वनाम के 6 भेद होते है-
  1. पुरुषवाचक सर्वनाम
  2. निश्चयवाचक सर्वनाम
  3. अनिश्चय सर्वनाम
  4. सम्बन्ध वाचक सर्वनाम
  5. प्रश्न वाचक सर्वनाम 
  6. निजवाचक सर्वनाम

पुरुषवाचक सर्वनाम किसे कहते है?

पुरूषवाचक सर्वनाम के तीन भेद है-
  1. उत्तम पुरुष
  2. मध्यम पुरुष 
  3. अन्य पुरुष

उत्तम पुरुष किसे कहते है?

जिन सर्वनामों का प्रयोग बोलने अथवा लिखने वाला अपने नाम के स्थान पर करता है, वे उत्तम पुरुष कहलाते है।
जैसे- मैं, हम, मैंने

मध्यम पुरुष किसे कहते है?

जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग श्रोता के लिए किया जाता है वे शब्द माध्यम पुरुष कहलाते है।
जैसे- तू, तुम, तुम्हे

अन्य पुरुष किसे कहते है?

जिन सरेवनाम शब्दों का प्रयोग बोलनेवाला या लिखने वाला किसी दूसरे अन्य के लिए करता है\, वे अन्य पुरुष कहलाते है।
जैसे- वह, वे, उसे, उन्हें

निश्चय वाचक सर्वनाम किसे कहते है?

वैसे सर्वनाम शब्द जो किसी व्यक्ति या वस्तु की ओर निश्चय पूर्वक संकेत करते है, वे निश्चय वाचक सर्वनाम कहलाते है।

उदाहरण-
वह मेरा कलम है
ये मेरे पुस्तक है

अनिश्चय वाचक सर्वनाम किसे कहते है?

वैसे शब्द जो किसी निश्चित व्यक्ति अथवा वस्तु का बोध नहीं कराते है वे अनिश्चय वाचक सर्वनाम कहलाते है

उदाहरण-
वहाँ से कोई आ रहा है?
खाने में कुछ गिरा हुआ है 

सम्बन्धवाचक सर्वनाम किसे कहते है?

वैसे सर्वनाम शब्द जो शब्द से अगले अथवा पिछले उपवाक्य के संज्ञा या सर्वनाम से सम्बन्ध का बोध होता है वे सम्बन्ध वाचक सर्वनाम कहलाते है

उदाहरण-
जो जागेगा सो पायेगा
जैसी करनी वैसी भरनी

प्रश्नवाचक सर्वनाम किसे कहते है?

वैसे सर्वनाम शब्द जिसका प्रयोग प्रश्न पूछने अथवा कुछ जानने के लिए किया जाता है वैसे शब्द प्रश्न वाचक सर्वनाम कहलाते है

निजवाचक सर्वनाम किसे कहते है?

वैसे सर्वनाम शब्द जो शब्दों से निजत्वा का बोध कराती हो , निजवाचक सर्वनाम कहलाती है

उदाहरण-
वह स्वयं भोजन पकायेगा

Chandradeep Kumar

My Name is Chandradeep Kumar. I am founder of this blog.

Please Post Positive Comments & Advice
We all comments reviewed then publish

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post