तरल पदार्थ को लीटर अदि में मापा जाता है जो कि छोटे स्तर के लिए ठीक है पर क्या होगा जब लाखों करोड़ो तरल पदार्थ हो तब लीटर से मापना मुश्किल हो जायेगा। इसलिए बड़े स्तर पर तरल पदार्थ को मापने के लिए बैरल का प्रयोग किया जाता है।
एक बैरल में कितना लीटर होता है?
एक बैरल में 158.987 लीटर होता है इसका प्रयोग ज्यादातर तेल को मापने के लिए किया जाता है