काला सोना का नाम तो अपने सुना ही होगा पर क्या आप जानते है की काला सोना किसे कहते है? काला सोना नाम अजीब लग रहा होगा पर यह काला सोना कहा जाने वाला सोना वास्तविक में सोना धातु नहीं है, बल्कि किसी दूसरे पदार्थ को सोना कहा जाता है।
काला सोना क्या है?
पेट्रोलियम पदार्थों में काला सोना कोयले को कहा जाता है।कोयला ईंधन के लिए अच्छा साधन है सस्ता होने के कारण यह सभी लोग इसका उपयोग कर सकते है।
खाद्य पदार्थों में काला सोना अफीम को कहा जाता है। अफीम एक नशीली पदार्थ है और भारत सरकार ने इस पर बैन लगा रखा है।
Tags:General Knowledge