प्यार क्या है?
दोस्तों प्यार एक ऐसा वास्तु है जो न की ख़रीदा जा सकता है और न ही बेचा जा सकता है प्यार अनमोल है। प्यार दो तरह के होते है पहला जो बिना स्वार्थ के किया जाये और दूसरा जो स्वार्थ के लिए किया जाये प्यार एक ऐसी चीज है जिसके कारण संसार चलता है परन्तु प्यार को आजकल लोग सिर्फ लड़का लड़की के प्यार को कहा जाता है प्यार तो वह चीज है जो किसी को किसी से भी हो सकता है।
लोग प्यार क्यों करते हैं?
बहुत लोगो के मुँह से सुना होगा की लोग प्यार करते नहीं, प्यार हो जाता है, बात भी सही है लोग प्यार करते नहीं है प्यार हो जाता है। इसका कारण यह भी होता है की जिसे आप बहुत पसंद करते हो और आप जिसे चाहते हो उससे प्यार अपने आप हो जाता है।
Post a Comment
Please Post Positive Comments & Advice