आज की दुनिया मतलबी हो गयी है लोग अपने फायदे के लिए किसी भी हद तक गिर जाते है, यहाँ तक लोग अपने फायदे के लिए किसी से झूठा प्यार भी कर लेते है। चलिए ज्यादा बाते न करते हुए आपको सच्चा प्यार किसे कहते है? बताते है।
सच्चा प्यार किसे कहते है?
जो प्यार बिना किसी लालच और फायदे को देखकर किया जाये उसे सच्चा प्यार कहते है आजकल की दुनिया में लोग प्यार अपने फायदे के लिए करते है परन्तु आज भी माँ प्यार निस्वार्थ भाव से करती है।