श्वसन वह क्रिया है जो हर सजीव के लिए आवश्यक है चाहे वो किसी भी प्रकार का जीव है।
श्वसन किसे कहते है?
श्वसन हर जीव अलग-अलग प्रकार से करता है कोई नाक से सांस लेता हूँ, तो कोई अपनी शरीर में उपस्थित छिद्रों से सांस लेता है।
श्वसन क्यों आवश्यक है?
हर जीव को अपने शारीरिक कार्य को करने के लिए श्वसन की आवश्यकता होती है श्वसन कर जीव अपने भोजन का पाचन करते है और उर्जा प्राप्त करते है।