आज सारा सामान उद्योगों से बनकर आता है चाहे वो खाने-पीने का सामान हो या पहनने-ओढ़ने का, सब सामान उद्योग से बनकर आते है।
उद्योग किसे कहते है?
ऐसा स्थान जहाँ मानव के जरूरतों के सामानो को बनाया जाता है, उद्योग कहा जाता है। उद्योग में कच्चे सामान को ले जाया जाता है और उन कच्चे सामानो को जरुरत की वस्तुओ में बनाया जाता है उद्योगों में मशीन और मजदुर दोनों काम करते है।