हरेक पदार्थ किन संख्या होती है जो अलग-अलग होती है और इन संख्याओं को व्यक्त करने के लिए अलग-अलग शब्द प्रयोग किये जाते है जीसेर वचन कहते है
वचन की परिभाषा-
शब्द के जिस रूप से एक या अनेक का बोध हो उसे वचन कहते है।
जैंसे- लड़का, लड़के
वचन के भेद-
हिंदी में वचन के दो भेद होते है-
- एकवचन
- बहुवचन
Read Also- भाषा किसे कहते है?
एकवचन कहते है?
शब्द के जिस रूप से हमें वस्तु, पदार्थ या प्राणी का बोध हो, वह एकवचन कहलाता है।
जैसे- केला, सेव
बहुवचन कहते है?
शब्द के जिस रूप से एक से अधिक पदार्थो या प्राणियों का बोध होता है उसे बहुवचन कहते है।
जैसे- लड़के, केले