जंगलो में आग का लगना आम बात है पर इन आग को भझना अत्यंत जरुरी है क्योंकि आज जंगलो की संख्या दिन प्रतिदिन जंगलो की कटाई के कारण घटती जा रही है और ऐसे में यदि जंगल में आग लग जाये तो जंगल का बहुत नुकसान होता है छोटे पौधे आग में जल जाते है।
जंगल में आग क्यों लगता है?
जंगल में आग दो तरह से लगता है-
- प्राकृतिक रूप से
- मानव के द्वारा
प्राकृतिक रूप से जंगल में आग कैसे लगती है?
प्राकृतिक रूप से जंगल में आग ज्यादातर गर्मी के मौसम में लगती है क्योंकि इस समय सभी घास फूस सूखे होते है और अधिक गर्मी पड़ने के कारन इनमे आसानी से आग लग जाती है और छोटी सी आएग पूरी जंगल में फ़ैल जाती है।
मानव के द्वारा जंगल में आग कैसे लगती है?
मानव के द्वारा जंगल में आग मानव के लालच के कारण से लगती है क्योंकि कुछ लोग थोड़े से रुपयों के लिए जंगल में आग लगाते है।