व्यापार किसी देश अथवा घर की आर्थिक स्थिति को दर्शाता है जहाँ भी व्यापार अछे से होता है वहाँ धन की वृद्धि भी होती है व्यापार खाने पिने की चीजो से लेकर, पहनने ओढने और जीवन को सुखी बनाने वाले सभी चीजो का व्यापार होता है
व्यापार किसे कहते है?
सामानो की खरीद और बिक्री अधिक मात्रा में की जाये तो उसे व्यापार कहते है। व्यापार में सामानों का क्रय और विक्रय, थोक यानि बहुत अधिक मात्रा में होता है