दोस्तों युद्धों में सीजफायर का नाम तो आपने सुना ही होगा और जब ये सुना होगा तो सीजफायर क्या है? जानने की इच्छा भी हुई होगी। सीजफायर क्या होता है? यदि आप नहीं जानते है तो आप इस पोस्ट को पढ़कर जान सकते है।
सीजफायर का मतलब क्या होता है?
जब युद्मेंध दोनों दोनों पक्षों की ओर से युद्ध विराम लिया जाता है उसे ही सीजफायर कहते है। सीजफायर में दोनों पक्षों के लोग कुछ समय के लिए हथियारो का प्रयोग रोक दिया जाता है।