नाटक तो आपने अवश्य देखा होगा नाटक हमें अच्छी भी लगती है, पर क्या आप जानते है की नाटक किसे कहते है तो चलिए हम आपको इस पोस्ट में बताते है।

नाटक क्या है?
किसी कहानी के अनुसार कहानी में घटी घटनाओ को कर के दिखाना नाटक कहलाता है। नाटक एक कहानी पर आधारित होता है कहानी के अनुसार घटने वाली घटनाओ को दिखाने के लिए नाटक का प्रयोग करते है। आज MOBILE पर जो MOVIE आप देखते है वो भी नाटक का ही एक रूप है।

