झूम खेती पहले आदिवासी लोग किया करते थे। झूम खेती को घुमन्तू खेती भी कहते हैं। हम इस पोस्ट में jhum kheti के बारे में पढेगें।

झूम खेती क्या है?
यह एक प्रकार की खेती करने की विधि है जो आदिवासी लोग किया करते थे। झूम खेती में जंगलों के कुछ भाग को काटकर साफ किया जाता है तथा साफ किए गए भाग के घास तथा लकड़ियों को जलाकर उनके राख को उस जमीन पर छिड़क देते थे ऐसा करने से राख में उपस्थित पोटास जमीन को उपजाऊ बनाती है। आदिवासी खेती करने वाले इस जमीन को जोतने के बजाय कुरेदकर खेती करते थे।

