क्या आपको अंग्रेजी बोले मैं दिक्कत होती है? क्या आप अंग्रेजी जानना चाहते हैं अगर आप अंग्रेज जानना चाहते हैं तो आपको grammar का ज्ञान होना जरूरी है आज आप इस पोस्ट में यह जानेंगे कि Present Perfect Tense किसे कहते हैं। इसे बनाने का नियम क्या है और इसके संबंधित कुछ उदाहरण।
www.fastduniya.com |
Present perfect tense का परिचय
जिस वाक्य से हमें यह पता चले की वह काम अभी-अभी खत्म किया गया हो उसे Present Perfect Tense कहते हैं।
Present Perfect Tense बनाने का नियम
S + Has/Have + V³ + O(object)
Singular subject के साथ Has का प्रयोग करे।
Plural subject के साथ Have का प्रयोग करे।
Present Perfect Tense के उदाहरण
Affirmative Sentence सकारात्मक वाक्य
मै भोजन खा चुका हूँ।
I have eaten food.
तुम भोजन खा चुके हो
You have eaten food.
वह भोजन खा चुका है।
He has eaten food.
Interrogative Sentence प्रश्ननवाचक वाक्य
क्या वह भोजन खा चुका है?
Has he eaten food
क्या तुम भोजन खा चुके हैं?
Have you eaten food
क्या मैं भोजन खा चुका हूँ?
Have i eaten food.
Negative Sentence नकारात्मक वाक्य
मैं भोजन नहीं खा चुका हूँ।
I have not eaten food.
तुम भोजन नहीं खा चुके हो
You have not eaten food.
वह भोजन नहीं खा चुका हैं?
He has not eaten food.