रेक्टिफायर किसे कहते है?
एसी को डीसी(AC TO DC) में परिवर्तित करने वाली इलेक्ट्रॉनिक युक्ति को रेक्टिफायर कहते है, और एसी से डीसी में परिवर्तन करने की प्रक्रिया को रेक्टिफिकेशन कहते हैं।
रेक्टिफायर बनाने की दो विधियां है-
- हॉफ वेव रेक्टिफायर (Half Wave Rectifier)
- फुल वेव रेक्टिफायर ( Full Wave Rectifier)
Half Wave Rectifier
हाफ वेव रेक्टिफायर में ट्रांसफार्मर के आउटपुट सिरे में एक डायोड को संयोजित किया जाता है जिससे अर्ध DC का निर्माण होता है।
Full Wave Rectifier
1.Centre Tapped Rectifier
फुल वेब रेक्टिफायर रेक्टिफायर की मदद से हम लगभग पूर्ण DC प्राप्त कर सकते हैं इस परिपथ में हम ट्रांसफार्मर के आउटपुट सिरो के दोनो सिरो पर एक-एक डायोड लगाते हैं जिससे ट्रांसफार्मर से और आउटपुट होने वाली दोनों सिरों की फ्रीक्वेसी में परिवर्तित हो जाती है।
2.Bridge Rectifier
फुल वेब के अंदर एक और रेक्टिफायर कनेक्शन होता है जिसका नाम ब्रिज रेक्टिफायर है। इस परिपथ में चार डायोडो का संयोजन होता है जिसमें ट्रांसफार्मर से इनपुट करंट दिया जाता है और यह भी पूर्ण डीसी का निर्माण करता है।
$ads={2}
Rectifier बनाने में क्या क्या लगता है?
Rectifier बनाने में हमे ज्यादा चीजों की जरूरत नहीं पड़ती है केवल हमें कुछ(1या 2 या 4) डायोड की आवश्यकता होती है।
Rectifier का उपयोग क्या है?
सामान्यता एसी को डीसी में परिवर्तन करने के लिए रेक्टिफायर का उपयोग किया जाता है। इस रेक्टिफायर की मदद से हमें डीसी करंट प्राप्त होता है। DC करंट से हम बैटरी चार्ज कर सकते हैं, तथा डीसी करंट से चलने वाले उपकरणों को चला सकते हैं।
बहुत ही बढ़िया है सिर जी
ReplyDeletewelcome
Delete