ELCB, MCB की तरह ही एक सुरक्षा युक्ति है जो विद्युत के उपकरणों की रक्षा के लिए प्रयोग किया जाता है। हम इस पोस्ट में ELCB KA FULL FORM जानेगे और और ELCB का कार्य भी जानेगे। ELCB एक वैद्युतिक उपकरण है। ELCB एक सुरक्षा युक्ति है जैसे कि MCB।
ELCB FULL FORM (ई. एल. सी. बी. का फुल फॉर्म)
ELCB- Earth Leakage Circuit Breaker(भूसंम्पर्कण रक्षण परिपथ)
ELCB उपकरण क्या है?
MCB के द्वारा किसी उपकरण अथवा लाइन की ओवरलोड धारा से सुरक्षा प्रदान की जा सकती है परंतु अर्थ में धारा अथवा अन्य दोष में नहीं।
ELCB धात्विक खोल युक्त व उपकरणों को चालक स्पर्श करता है तो अर्थ धारा के कारण ऑपरेटर की गंभीर झटका लग सकता है।इस स्थिति में सुरक्षा प्रदान करने वाले युक्ति ELCB कहलाती है यह उपकरण में अर्थ दोष या किसी भी प्रकार की लीकेज होने पर ELCB विद्युत को ऑफ कर देता है।
आशा है कि आप यह पोस्ट पसंद आया होगा और आपको पता चल गया होगा कि ELCB KA FULL FORM क्या होता है और इसका उपयोग क्या होता है?