MCCB फुल फॉर्म क्या होता है? mccb full form in hindi

हम सभी इस पोस्ट में MCCB KA FULL FORM जानेगे और MCCB का कार्य भी जानेगे। MCCB FULL FORM बहुत सारे लोग नहीं जानते हैं। MCCB घर के विद्युत उपकरणों की सुरक्षा के लिए प्रयोग की जाती है।


MCCB KA FULL FORM (एम. सी. सी. बी. का फुल फॉर्म)

MCCB- Moulded Case Circuit Breaker (मोल्डेड केस सर्किट ब्रेकर)

MCCB किसे कहते हैं?

साधारण MCB, 5 एम्पीयर से 60 एम्पीयर तक के बनाए जाते हैं, इसलिए अधिक एम्पियर पर कार्य करने के लिए एमसीसीबी(MCCB) का प्रयोग किया जाता है, जो कि 25 एम्पीयर से 250 एम्पीयर तक के बनाए जाते हैं। यह सर्किट ब्रेकर एमसीबी की तरह ही होते हैं।

MCCB की दो प्रकार होती है-

  • थर्मल मैग्नेटिक टाइप
  • फूली मैग्नेटिक टाइप
Chandradeep Kumar

My Name is Chandradeep Kumar. I am founder of this blog.

Please Post Positive Comments & Advice
We all comments reviewed then publish

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post