अचालक किसे कहते हैं? Achalak Kise Kahte Hai
वैसे पदार्थ जिनमें मुक्त इलेक्ट्रॉन की संख्या नहीं या न के बराबर होती है अचालक कहलाते हैं। ये ऊष्मा और विद्युत् के कुचालक होते है। जैसे- रबर, प्लास्टिक, पी० वी० सी०।
अचालक उनका वर्गीकरण तीन भागों में किया गया है
- ठोस अचालक
- द्रव्य अचालक
- गैसीय अचालक
अचालक का प्रयोग कहाँ-कहाँ होता है?
अचालक पदार्थ का प्रयोग विद्युत् रोधी आवरण बनाने में किया जाता है और ऊष्मा रोधी सामान बनाने में भी किया जाता है।
अच्छे अचालक के गुण क्या क्या होने चाहिए?
अच्छे अचालक पदार्थ के निम्नलिखित गुण होने चाहिए-
- चालक सस्ता होना चाहिए।
- अचालक आसानी से उपलब्ध होना चाहिए।
- अचालक मजबूत और टिकाऊ होना चाहिए।
- प्रतिरोधकता ज्यादा होना चाहिए।
Post a Comment
Please Post Positive Comments & Advice