प्रतिरोध किसे कहते हैं?
पदार्थों का वह गुण जिसके कारण वह स्वयं से होने वाले विद्युत धारा के प्रवाह का विरोध करता हैं प्रतिरोध कहलाता है और विरोध करने वाले पदार्थ को प्रतिरोधक कहते है। प्रतिरोध का प्रतीक R है तथा इसका मात्रक ओम है।
प्रतिरोध के नियम
किसी चालक का प्रतिरोध किन कारकों पर निर्भर करता है-
- चालक की लंबाई पर
- चालक के क्षेत्रफल पर
- चालक के पदार्थ पर
चालक की लंबाई
किसी चालक का प्रतिरोध उसकी लंबाई के अनुक्रमानुपाती होता है।
चालक के क्षेत्रफल पर
किसी चालक का प्रतिरोध उसके क्षेत्रफल के व्युत्क्रमानुपाती होता है।
चालक के पदार्थ पर
किसी चालक का प्रतिरोध उसके पदार्थ की प्रकृति पर निर्भर करता है।