विद्युत धारा किसे कहते हैं?
इलेक्ट्रॉनिक प्रवाह की दर को विद्युत धारा कहते हैं, अर्थात किसी कंडक्टर में विद्युत इलेक्ट्रॉन की प्रवाह जितनी अधिक होगी उतना ही विद्युत धारा अधिक होगा। विद्युत धारा का माात्रक एम्पपियर होता है।विद्युत धारा को I से प्रदर्शित किया जाता है।