यदि आप आयत के बारे में सर्च कर रहे है तो आप सही पोस्ट पर है आयत, वर्ग, त्रिभुज आदि हम 3 class से शुरू हो जाती है इसलिए हमें आयत के बारे जानना चाहिए
![ayat](https://naamedia.com/wp-content/uploads/2023/06/ayat-300x132.png)
आयत किसे कहते हैं?
एक समतल पर चार भुजाओं से घिरी आकृति को आयत कहते हैं इसकी आमाने-सामने की भुजाएं बराबर तथा समान्तर होती तथा अन्तःकोण 90° की होती है।
आयत के सूत्र
- आयत का परिमाप= 2*(लम्बाई + चौड़ाई)
- आयत का क्षेत्रफल = लम्बाई + चौड़ाई
- आयत का विकर्ण = `\sqrt{l^2+b^2}`, जहाँ आयात की लम्बाई = a, आयत की चौड़ाई = b