आपने मोबाइल फोंन, टीवी आदि में देखा होगा कि उनके अंदर बहुत से छोटे-छोटे डिवाइस लगे गाते हैं इनमें से एक डिवाइस रेजिस्टेंस होता है जो voltage को रोकता है। रजिस्टेंस एक आध चालक का ही प्रकार है आइए हम इस पोस्ट में रजिस्टेंस के बारे में और अधिक जानकारी जाने
अर्धचालक क्या है?
अर्धचालक सामान्यता वे तत्व होते हैं जिनके बाहरी कक्षा के परमाणु संख्या चार होती है अर्धचालक ना तो चालक की तरह अच्छे चालक होते हैं और ना ही कुचालक की तरह अच्छे कुचालक इसलिए इनका प्रयोग वहां किया जाता है जहां करंट की जरूरत तो हो पर कम मात्रा में ऐसी स्थिति में हम रजिस्टेंस का प्रयोग करते हैं जिससे वोल्टेज आगे जाता तो है पर बहुत कम मात्रा में
Post a Comment
Please Post Positive Comments & Advice