बहुत सारे लोग ऐसे है जो कुपोषण से ग्रषित है और बीमार है। लोग ज्यादातर कुपोषण अच्छे खान-पान न होने के कारण होते है।
कुपोषण किसे कहते है?
पौष्टिक आहार न मिलने के कारण शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो जाती है और पोषक तत्वों की कमी से होने वाले रोगों को कुपोषण कहते है।
कुपोषण से बचाव-
कुपोषण से बचने लिए हमें पोषक तत्वों से भरपूर भोजन खाना चाहिए साथ में हमें जल का उचित उपयोग भी करना चाहिए ताकि हमारे शरीर में पानी कमी न हो।