महुआ का पेड़ कैसा होता है यदि आप यह जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर है मई एक एक गांव में रहता है जहाँ महुआ के पेड़ है।
महुआ का पेड़ कैसा होता है?
महुआ का पेड़ बहुत बड़ा होता है बिलकुल आम पेड़ के जैसा बड़ा इस पेड़ पर महुआ का फूल और महुआ का बीज मिलता है।
महुआ के फूल से क्या बनता है?
महुआ के फूल से शराब बनायीं जाती है जो की एक सस्ती और अच्छी है महुआ से बने शराब का प्रयोग लोग कुछ बीमारियों को दूर करने के लिए भी किया जाता है इसलिए महुआ का शराब को दवा के रूप में भी प्रयोग किया जाता है।
महुआ के बीज से क्या बनता है?
महुआ के बीज से तेल बनता है जो कि एक सस्ता तेल है और इसका प्रयोग भी कुछ लोग भोजन पकाने के लिए करते है महुआ तेल का प्रयोग ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रो में ज्यादा होता है।