जैसा कि हम सबको पता है कि हमारी पृथ्वी ही एक ऐसा है जहाँ जीवन संभव है पृथ्वी के इस भाग को जहाँ जीवन संभव है जैवमंडल कहलाता है पर जैवमण्डल की एक परिभाषा है जो कि नीचे दिया हाय है
जैव मंडल किसे कहते है?
पृथ्वी का वैसा स्थान जहाँ जीवन संभव है और वायुमंडल जलमंडल और स्थलमंडल के आपस में मिलना जैवमंडल कहलाता है इसके अंर्तगत वायुमंडल स्थलमंडल तथा जलमंडल आते है यहाँ पर जीवो को जीवित रहने के लिए अनुकूल वातावरण पाया जाता है जैव मंडल में जीव निवास करते है