क्या आप कंप्यूटर में हिंदी लिखना चाहते है और आपको हिंदी टाइपिंग नहीं आती है, कोई बात नहीं आप गूगल इनपुट टूल की सहायता से लिख सकते है।
वैसे तो गूगल इनपुट टूल के अलावे माइक्रोसॉफ्ट का भी अपना के इनपुट टूल है जिससे आप हिंदी में टाइपिंग कर सकते है।
Google Input Tools Hindi Download
नीचे दिए गए लिंक को क्लिक कर आप Hindi google input tool offline में डाउनलोड कर सकते है। हालाँकि गूगल इनपुट टूल का development और अपडेट गूगल तरफ से बंद कर दिया गया है लेकिन फिर भी गूगल इनपुट टूल अभी काम कर रहा है जिसे नीचे दिए लिंक से आप google input tool को डाउनलोड कर सकते है।
यदि आप और भी भाषा के गूगल इनपुट टूल चाहते है तो आप https://typing.goseefeel.com/google-input-tool से डाउनलोड कर सकते है।