साबुन और निरमा का प्रयोग तो सभी ने किया होगा परन्तु क्या आप जानते हैं कि साबुन और अपमार्जक में क्या अन्तर है? साबुन और अपमार्जक में अन्तर परीक्षार्थी को कई बार पुछे जाते है इसलिए हम आपके लिए इनमें क्या अन्तर है इस पोस्ट में बताया है।
साबुन और अपमार्जक में अंन्तर-
साबुन
- साबुन लंबी श्रृंखला वाले कार्बोलिक अम्ल के सोडियम लवण है।
- साबुन धुलाई के काम के लिए उपयुक्त नहीं होता है, जब जल कठोर होता है।
- साबुन जैव निम्नीकरणीय होते हैं।
- साबुन में मंद निर्मलन क्रिया होती है।
अपमार्जक
- अपमार्जक लंबी श्रृंखला वाले अम्ल हाइड्रोजन सल्फेट का सोडियम लवण है।
- अपमार्जक को उस समय भी धुलाई के लिए किया जाता है, जब जल कठोर होता है
- कुछ अपमार्जक घटित नहीं होते।
- अपमार्जक में प्रबल निर्मलन क्रिया होती है।